पिथौरागढ़। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने सोमवार देर रात्रि सिलथाम चौराहा, गांधी चौक होते हुए केमू एवं रोडवेज बस स्टेशन के अलावा नगर क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान असहाय व्यक्तियों की सुध ली एवं जनपद में बढ़ते शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका के द्वारा अलाव व्यवस्था एवं खुली आसमान के नीचे रह रहे असहाय व्यक्ति को ठंड से बचने के लिए कंबल दिए। उनका हाल-चाल जाना एवं स्वयं उनको खाने के लिए धनराशि भी प्रदान की। महिला अस्पताल पहुंच कर तीमारदार लोगों के लिए जल रही अलाव का भी निरीक्षण किया। बता दें कि जिलाधिकारी जनपद में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका, जिला पंचायत उप जिलाधिकारी को समय-समय पर निर्देशित कर रहे हैं कि कोई भी व्यक्ति जनपद में ठंड एवं भूख की समस्या से परेशान ना रहे। जिसके लिए संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रातर्गत सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था करें एवं हर संभव ऐसे व्यक्तियों को सहायता प्रदान करें। नगर भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने केमू बस अड्डे पर पहुंचने पर असहाय व्यक्ति को कंबल दिया एवं भोजन के लिए पूछा एवं अधिकारियों को उपरोक्त व्यक्ति को भोजन कराने एवं केमू स्थित स्थानीय होटल व्यवसायी को केमू बस अड्डे पर बने नगर पालिका द्वारा बनाया गया यात्री सेट पर जो भी इस प्रकार के असहाय व्यक्ति रहते हैं उनको आगे भी भोजन कराने एवं बिल की धनराशि जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने की बात कही। इसके बाद जिलाअधिकारी ने रोडवेज के निरीक्षण के दौरान रोडवेज स्थित शराब भट्टी का भी औचक निरीक्षण किया तथा शराब भट्टी के कर्मचारियों को ओवर रेटिंग न करने की हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाअधिकारी यशवीर सिंह, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, तहसीलदार विजय गोस्वामी के अतिरिक्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।