पिथौरागढ़। राजेन्द्र सिंह कठायत, उपायुक्त (खाद्य सुरक्षा) कुमायूं मंडल नैनीताल द्वारा विगत वृहस्तपति वार को हल्द्वानी में कार्यभार ग्रहण करने के बाद आज दिनांक-10.12.2024 को पिथौरागढ़ जनपद का भ्रमण किया गया।उनके द्वारा आज अभिहित अधिकारी/जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया तथा निरीक्षण के दौरान खाद्य प्रतिष्ठानों का अधिक से अधिक निरीक्षण कर जनहित में नियमननुसार कार्यवाही करने व कार्यालय अभिलेखों का रख-रखाव उचित ढंग से करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी नववर्ष के आगमन के दृष्टिगत जनपद के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को सुरक्षित एवं गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करने के लिए उनके द्वारा स्वयं भी आज जनपद मुख्यालय स्थित होटल एवं रेस्टोरेंट आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के तहत प्रतिष्ठान में साफ-सफाई रखने एवं खाद्य सुरक्षा मानक प्रावधानों का अनुपालन करने हेतु एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत वैधानिक कार्यवाही प्रचलित जायेगी। आगे भी निरीक्षण कार्य जारी करने हेतु कहा गया। निरीक्षण में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पिथौरागढ़ आरके शर्मा, अर्जुन भाटिया आदि सम्मिलित थे।