पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी पिथौरागढ़ विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला गंगा संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में समस्त प्रमुख नदियों के संरक्षण के लिए एवं प्रतिबन्धित सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्णतया रोक लगाने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट के अलावा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कार्यों की समीक्षा की गई l
 
बैठक में जिलाधिकारी ने जिला गंगा समिति के अधिकारियों से चर्चा करते हुए वर्तमान में उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के साथ ही जनपद के अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर नदियों में दूषित जल, अपशिष्ट कचरा तथा अन्य प्रकार की गंदगी प्रवाहित करने पर रोक लगाने के निर्देश सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल नोटिस जारी करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने सिंगल यूज प्लास्टिक में अब तक चालान के तहत की कई गई कार्यवाही की जानकारी ईओ नगर निगम/ पालिका से लेकर उन्हें निर्देश दिए कि अभी तक सिंगल यूज प्लास्टिक के तहत कितने चालान हुए है, व कितनी धनराशि एकत्र हुई है उसकी रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश समस्त ईओ नगरपालिकाओं को दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने ईओ धारचूला को निर्देश दिए कि विगत दिनों आई आपदा से कूड़ा निस्तारण हेतु डंपिंग साइड में जो बोल्डर आ गया था उस पर तत्काल कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने रामेश्वर घाट में सौंदर्यीकरण किए जाने के निर्देश ईओ नगर निगम को दिए।
जिलाधिकारी द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी ली गई व समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा से जो भी अमृत सरोवर क्षतिग्रस्त हुए है उनके पुनः निर्माण के कार्य मनरेगा की कार्ययोजना से किए जाने के निर्देश देते हुए कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकाय,पंचायत,उप जिलाधिकारियो एवं खण्ड विकास अधिकारिंयो को निरन्तर अपने-अपने क्षेत्रातर्गत साफ सफाई फॉगिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने आईटीबीपी एवं सीमा पुलिस बल के अधिकारियों से एसटीपी टैंक तथा वेस्ट डिस्पोजल मैनेजमेंट निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए इसके अलाव   उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये है कि वृक्षारोपण का जिस विभाग को जो लक्ष्य दिया गया है वे युद्ध स्तर पर लक्ष्य को पूर्ण करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्वच्छता के अंतर्गत जो भी कार्य किए जा रहे है उसका प्रति माह का डाटा भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

समीक्षा के दौरान , एसडीओ वन विभाग आशीर्वाद कटियार, एसडीएम सदर यशवीर सिंह, ईओ नगर निगम राजदेव जायसी ,डीपीओ नमामि गंगे ज्योत्सना जोशी, आई टी बी पी ,एस एस बी, के अलावा उप जिलाधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।