पिथौरागढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पिथौरागढ़ में सनातन एकता मंच के बैनर तले विशाल आक्रोश रैली निकाली गई। मंगलवार सुबह वि​भिन्न संगठनों के लोग नगर के रामलीला मैदान में एकत्र हुए। इसके बाद लोगों ने नगर में आक्रोश रैली निकाली।
इसके बाद यह रैली नगर के वि​भिन्न हिस्सों से होते हुए कलक्ट्रेट पहुंची। कलक्ट्रेट परिसर में आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू महिलाओं और बेटियों का जबरन धर्मांतरण किया जा रहा है। कट्टरपंथी मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों में हमला कर अत्याचार कर रहे हैं। इस अवसर पर वक्ताओं ने संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद से स्वतंत्र जांच आयोग गठित कर अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों की निष्पक्ष जांच, कट्टरपंथियों के ​खिलाफ सख्त कार्रवाई, हिंसा और उत्पीड़न का शिकार अल्पसंख्यकों के पुनर्वास, महिला और बच्चों का जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की गई। बाद में डीएम विनोद गोस्वामी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। भाजपा जिलाध्यक्ष गिरीश जोशी, दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी, इंद्र लुंठी, रेखा जोशी, पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, कोमल मेहता, जगदीश पांडेय सहित वि​भिन्न संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहे।