पिथौरागढ़। प्रांतीय रक्षक दल की ओर से देहरादून में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय खेलों में प्रतिभाग करने के लिए खिलाड़ियों का दल रवाना हो गया है। राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ के तहत 13 से 17 दिसंबर तक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। टीम का नेतृत्व कर रहे पीआरडी ब्लाक कमांडर राजेंद्र सिंह दिगारी ने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत कबड्डी, ताइक्वांडो, जूडो कराटे आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। टीम में प्रभारी राजेंद्र सिंह दिगारी, सतीश पंत, हयात सिंह कोच नरेंद्र आदि शामिल हैं।