पिथौरागढ़ । देवलथल के पीएमश्री अटल उत्कृष्ट त्रिलोक सिंह बसेड़ा इंटर कॉलेज से बोर्ड परीक्षा केंद्र का दर्जा छीने जाने से अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है। अभिभावकों का कहना है कि सीबीएससी मानकों को पूरा करने के बाद भी विद्यालय से बोर्ड परीक्षा केंद्र हटाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने प्रशासन से विद्यालय को वापस बोर्ड परीक्षा केंद्र का दर्जा देने की मांग उठाई है। शुक्रवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि बीते दो वर्षो से देवलथल इंटर कॉलेज में सीबीएसई बोर्ड लागू है। अब तक बोर्ड परीक्षा का केंद्र विद्यालय ही था, लेकिन मौजूदा शिक्षण सत्र 2024-25 में विद्यालय से बोर्ड परीक्षा केंद्र हटा दिया गया है। इससे दसवीं और बारहवीं कक्षा में अध्ययनरत क्रमश: 55 व 71 बच्चे और उनके अभिभावक परेशान हैं। जगदीश ने कहा कि विद्यालय से बोर्ड परीक्षा केंद्र हटाए जाने से अब बच्चों को परीक्षा देने के लिए संभावित 20से 25किमी दूर जिला मुख्यालय जाना होगा। कहा कि आर्थिक तौर पर कमजोर अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों को पढ़ा रहे हैं। ऐसे में परीक्षा केंद्र दूर होगा तो अभिभावकों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा, जो सरासर गलत है। जगदीश ने कहा कि अगर शीघ्र ही विद्यालय को वापस परीक्षा केंद्र का दर्जा नहीं दिया गया तो अभिभावकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।