पिथौरागढ़। बुंगाछीना में शराब की दुकान के सेल्समैन की हत्या के मामले में थल थाने में दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक का पोस्टमार्टम करने के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। इसके बाद परिजन शव अल्मोड़ा ले गए।मालूम हो किए अल्मोड़ा के धारानौला निवासी नीरज नैनवाल बुंगाछीना में स्थित विदेशी शराब की दुकान में सेल्समैन था। कस्बे में ही वह किराये के कमरे में रहता था। बुधवार की रात अज्ञात लोगों ने उसे लाठी डंडों से बेरहमी से पीट दिया था। उसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद पिथौरागढ़ पहुंचे मृतक के बड़े भाई गणेश नैनवाल ने विक्रम सिंह बिष्ट और राजेश गैड़ा के खिलाफ थल थाने में तहरीर सौंपी। मामले ही जांच कर रहे थल थाने के थानाध्यक्ष अंबी राम आर्या ने बताया कि दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि हत्या में नामजद दोनों आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।