पिथौरागढ़ ‌। बंगापानी के मवानी से दारमा को जाने वाली सड़क पिछले पांच माह से बंद है। आपदा के दौरान बंद सड़क को नहीं खोलने से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। क्षेत्रवासियों ने पांच दिन के भीतर सड़क नहीं खोले जाने पर बंगापानी तहसील मुख्यालय में 27 दिसंबर को विशाल धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।रविवार को ग्रामीणों ने यूथ कांग्रेस डीडीहाट के जिलाध्यक्ष विक्रम दानू के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आपदा काल में मवानी से दारमा जाने वाली पांच किमी सड़क बंद हो गई थी। सड़क बंद होने से मवानी दवानी, जाल्थी, दारमा, द्वारी के लोगों को पैदल आवागमन करना पड़ रहा है। सामान गांव तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। यूथ कांग्रेस अध्यक्ष दानू ने कहा कि बंद सड़क खोले जाने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजा गया है। यदि पांच दिन के भीतर सड़क को नहीं खोला गया तो 27 दिसंबर को बंगापानी तहसील मुख्यालय में विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन में लाल सिंह, भीम सिंह, चतुर सिंह, सरपंच पूरन सिंह, हयात सिंह, धन सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश, लक्ष्मण, राजेंद्र, चंचल आदि ग्रामीण शामिल रहे।