पिथौरागढ़ । जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में सुशासन सप्ताह दिनांक 19 दिसंबर से 24 दिसंबर 2024 तक के अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

जिला स्तरीय कार्यशाला के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सुशासन पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन पोर्टल की समीक्षा की गई इस पोर्टल का शुभारंभ मा.मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है जिसकी जिलाधिकारी द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है, सुशासन पोर्टल में वर्तमान तक 146 शिकायतें पंजीकृत हैं जिसके सापेक्ष 59 शिकायतों का निस्तारण होना शेष है जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया की शेष शिकायतों का तत्काल निस्तारण करें तथा प्राप्त शिकायतों का तय समय अवधि के अंदर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को टेलीफोन के माध्यम से शिकायतकर्ताओं से वार्ता कर शिकायतों पर चल रही कार्यवाही से अवगत कराने के भी निर्देश दिए गए।

कार्यशाला के दौरान रीप, मत्स्य, शिक्षा, उद्यान, पशुपालन विभाग, आदि विभागों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विभाग से संबंधित जनपद में किए गए विकास कार्यों की जानकारी दी गई।
रीप परियोजना प्रबंधक प्रतीम भट्ट द्वारा रीप के माध्यम से अति गरीब परिवारों की आजीविका संवर्धन हेतु चलाई जा रही गतिविधियों तथा स्थानीय उत्पादों से तैयार उत्पादों से स्थानीय किसानों की जानकारी दी गई।
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल द्वारा समन्वित मत्स्य पालन तथा जनपद के अंतर्गत नई मत्स्य प्रजातियां जिसमें पंगास व तिलापिया मछली के पालन संबंधी जानकारी दी गई उन्होंने जोहर मत्स्य जीव समिति के माध्यम से आइटीबीपी को मछली की आपूर्ति की जानकारी दी।
मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली द्वारा भारत दर्शन योजना के तहत किए गए कार्यों , मुख्यमंत्री मेधावी प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना से लाभान्वितों की जानकारी, स्मार्ट व वर्चुअल कक्षाएं, व्यावसायिक शिक्षा, विज्ञान संगोष्ठी ,पीएम पोषण योजना, पीएम श्री विद्यालयों की स्थिति कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आदि से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गई।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी, जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी, पीड़ी आशीष पुनेठा,पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जेएस नबियाल, सहायक निदेशक मत्स्य रमेश चलाल, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत, सहायक नगर आयुक्त राजदेव जायसी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरंजन प्रसाद, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह, परियोजना प्रबंधक रीप प्रतीम भट्ट, मुख्य शिक्षा अधिकारी हरक राम कोहली, जिला पंचायती राज अधिकारी हरीश आर्य, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी योगेश शर्मा, लीड बैंक मैनेजर एन आर जौहरी, डायरेक्टर एन आई सी गौरव कुमार के अतिरिक्त संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।