पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ शहर में एक शराब की दुकान के समीप कार से बीस पेटी शराब बरामद हुई है। अवैध रूप से शराब ले जाने पर पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। निर्धारित समय के बाद देर रात तक शराब की दुकान खुली रखने पर सीज करने की कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार देर रात सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र स‌िंह बिष्ट, तहसीलदार पंकज चंदोला, कोतवाली पुलिस और एसओजी ने संयुक्त रूप से रोडवेज तिराहा, मल्ल पैलेस टनकपुर रोड के पास स्थित विदेशी शराब की दुकान के समीप से नमन स‌िंह नेगी, होशियार स‌िंह, कस्तुबानंद द्विवेदी, भूपेंद्र स‌िंह  को अल्टो कार संख्या- यूके05बी-9341 में 20 पेटी (960 पव्वे) अवैध अंग्रेजी शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया और वाहन को भी सीज किया गया।
रात दस बजे बाद नियम के विपरीत शराब की दुकान खोलने पर दुकान संचालक मनीषा पंत के खिलाफ नोटिस जारी किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओजी प्रभारी एसआई प्रकाश पांडे, एसआई जावेद हसन, कोतवाली पुलिस के एसआई प्रदीप यादव, एसओजी कांस्टेबल मनमोहन भंडारी, बलवंत वल्दिया शामिल रहे।