पिथौरागढ़। अज्ञात चोरों ने नगर की टकाना कलोनी के एक घर का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिए हैं।
जानकारी के अनुसार छह जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे टकाना निवासी सुंदर सिंह मर्तोलिया परिवार के साथ खरीदारी करने बाजार गए थे। रात साढ़े आठ बजे जब घर लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा मिला। भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उनके घर से 15 हजार की नगदी सहित तमाम दस्तावेज गायब मिले। इस मामले में सुंदर सिंह की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना में लिप्त चोर सीसीटीवी में नजर आ रहे हैं। पुलिस चोरों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है।