पिथौरागढ़। विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के ‌लिए आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन मुस्तैद हो गया है। रविवार को जनपद के सभी सरकारी भवनों, शासकीय कार्यालयों, सार्वजनिक स्थलों, बस स्टेशन, नगर पालिका और ग्रामीण आदि सभी क्षेत्रों से राजनीतिक दलों के होर्डिंग, पोस्टर और कटआउट आदि हटवाए गए।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने क्लक्टेट परिसर सहित विभिन्न विभागों का स्वयं निरीक्षण कर राजनैतिक प्रकार की सभी होर्डिंग्स, पंपलेट, बैनर, पोस्टर, अन्य प्रचार सामग्री हटवाई। इसके अलावा निर्वाचन व्यय लेखों के अनुश्रवण पर्यवेक्षण और प्रभावी क्रियांवयन के लिए निर्वाचन व्यय लेखा आदर्श आचार संहिता संबंधी समस्त टीमों ने प्रभावी रूप से कार्य करना शुरू कर दिया है। जिले स्तर पर शिकायत निवारण अनुश्रवण युक्त कंट्रोल रूम का संचालन शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात सभी कार्मिकों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वाचन दायित्वों का निर्वहन करने के कड़े निर्देश दिए हैं। देहरादून, हरिद्वार स‌मेत उत्तराखंड के सभी जिलों में निर्वाचन विभाग के निर्देश पर राजनीतिक दलों के पोस्टर बैनर और होर्डिंग्स हटाने का काम शुरू हो गया है।