रुद्रपुर। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में वांछित 25 हजार रुपये का ईनामी अपराधी को उत्तराखंड की एसटीएफ टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। अपराधी को गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश एसटीए को सौंप दिया हैं।
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि फरार ईनामी अपराधी फरमान उर्फ आरिफ पुत्र राहत हुसैन सितारगंज का रहने वाला था और थाना हैदरगढ़ बाराबंकी में वांछित था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए यूपी एसटीएफ ने उत्तराखंड एसटीएफ से सहयोग मांगा था। जिस पर यहां की एक टीम यूपी एसटीएफ के साथ काम कर रही थी। आठ जनवरी की रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई बृजभूषण गुरुरानी, कांस्टेबल महेंद्र गिरी, गोविंद सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, राजेंद्र सिंह, आरक्षी किशोर कुमार, यूपी एसटीएफ के एसआई तेज बहादुर सिंह, हेड कांस्टेबल कृष्णकांत शुक्ला, पवन विसेन, कांस्टेबल अफजल शामिल रहे।