पिथौरागढ़। बाराबीसी सामुदायिक पुस्तकालय देवलथल में युवाओं ने यूथ क्लब देवलथल का गठन किया। सोमवार को पुस्तकालय प्रभारी करन तिवारी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान 30 युवाओं को क्लब से जोड़ा गया। सर्वसम्मति से करन कुमार को यूथ क्लब देवलथल का अध्यक्ष बनाया गया। उपाध्यक्ष हेमंत पाण्डेय, कोषाध्यक्ष मोहित कुमार, मीडिया प्रभारी गौतम बसेड़ा, व्यवस्थापक बलवंत सामंत, राहुल कुमार व अमन कुमार चुने गए। मोहन सिंह सामंत, योगेश चंद्र बड़ को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। क्लब से जुड़े सदस्य खेल, पुस्तकालय, सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करेंगे।