मर्सोली में बुजुर्ग की हत्या मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। सोमवार को ग्रामीणों ने पिथौरागढ़ । जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए कहा कि घटना को दो माह हो चुके हैं, लेकिन वारदात में शामिल रहे अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई न होना दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट में मर्मोली बुंगा के ग्रामीण एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मीना पटियाल ने बताया कि बीते 19 सितंबर की रात उनके पति राजेन्द्र पटियाल का मोबाइल मर्मोली में छूट गया। वह मोबाइल लेने घर से मर्मोली के लिए निकलें। अगले दिन सुबह एक दुकान की छत में उनका शव नग्न अवस्था में खून से लथपथ पड़ा हुआ मिला। बाद में पुलिस ने हत्या के आरोप में अर्जुन प्रसाद और 17 वर्षीय एक अन्य किशोर को संरक्षण में लिया। कहा कि उक्त घटना में दो और लोग शामिल हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। कहा कि इस संबंध में लगातार आवाज उठा रही हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं मिल रहा है। बाद में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन देकर उक्त लोगों के खिला कार्रवाई करने की मांग उठाई।