देहरादून। उत्तराखंड के नगर निकायों के चुनावों की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शहरी विकास विभाग के अपर सचिव गौरव कुमार के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के मुताबिक मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। जबकि वोटों की गिनती 25 जनवरी को होगी। नामांकन पत्र 27 दिसंबर से 30 दिसंबर तक होंगे, जांच 31 दिसंबर व 1 जनवरी को, नाम वापसी 2 जनवरी को, चुनाव निशान आवंटन 3 जनवरी को होगी।