पिथौरागढ़ । केवीएस प्रीमियर फांउडेशन के वित्तीय सहायता और रोटरी क्लब के माध्यम से रामनगर के कार्यक्रम में सज्जन लाल मेमोरियल सोसाइटी, बुंगाछीना को गांव की सेवा के लिए बोलेरो गाड़ी, टू ह्वीलर पानी टैंकर और अन्य सामग्री प्रदान की गई। सोसाइटी के कमल किशोर ने केवीएस प्रीमियर फांउडेशन के देवेंद्र अग्रवाल, नैनी पेपर मिल के पवन अग्रवाल, राज मेहरोत्रा और रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर का आभार व्यक्त किया है। कमल किशोर ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि बोलेरो गाड़ी से शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और पानी टैंकर का उपयोग गर्मी के समय लोगों को पानी की आपूर्ति करने के लिए निशुल्क सेवा दी जाएगी।