उत्तराखण्ड प्रदेश चुनाव समिति की बैठक प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट की अध्यक्षता में दिनांक 26 दिसम्बर 2024 को भाजपा प्रदेश कार्यालय देहरादून में संपन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, राष्ट्रीय महामंत्री व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह-प्रभारी रेखा वर्मा एवं प्रदेश चुनाव समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। प्रदेश चुनाव समिति ने होने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।