तिब्बत में मंगलवार को 6.8 तीव्रता के भूकंप में 126 लोगों की मौत हो गई जबकि 188 घायल हो गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ 9 घंटों में कई भूकंप के झटके महसूस किए गए। तिब्बत के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसके कारण इमारतें हिलने लगीं और लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि बीजिंग समय के अनुसार आधी रात तक 126 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी थी और 188 लोग घायल हो गए थे। अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में तेज़ी आने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चीन ने माउंट एवरेस्ट के अपने क्षेत्र के निकट स्थित पर्यटन स्थलों को बंद करने की घोषणा की है, जबकि बताया गया है कि क्षेत्र में स्थित कई रिजॉर्ट में मौजूद पर्यटक और कर्मचारी सुरक्षित हैं। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों के लिए हर संभव प्रयास करने के आदेश दिए। तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक संदेश में कहा, ‘मैं उन लोगों के लिए प्रार्थना करता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई है और जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।