चम्पावत। चंपावत जिला मुख्यालय से सात किलोमीटर दूर एक टाइगर का शव मिला है। एक हथिया नौले के समीप स्थानीय लोगों ने बाघ का शव देखा और इसकी सूचना वन अधिकारियों को दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच बाघ के शव को कब्जे में लिया। बाघ की उम्र करीब 6 साल, लंबाई 7 फीट बताई जा रही है। चंपावत के डीएफओ नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जानकारी के मुताबिक ढकना गांव की कुछ महिलाएं लकड़ी लेने जंगल गई थीं। महिलाओं ने रास्ते में बाघ देखा तो डर गईं। सूचना मिलने पर डीएफओ चंपावत नवीन पंत और एसडीओ नेहा चौधरी वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। विभाग के अधिकारियों के अनुसार बाघ के शव पर खरोंच के निशान हैं। बाघ की मौत की वजह का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद चल सकेगा। बाघ के डीएनए की जांच की जाएगी। बाघ का बिसरा जांच के लिए आईवीआरआई बरेली भेजा जाएगा।