पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यहां रामलीला मैदान में भाजपा की मेयर पद की प्रत्याशी कल्पना देवलाल के पक्ष में चुनावी जनसभा कर जनता से उन्हें भारी मतों से जीताने की अपील की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश में किए गये कामों के साथ नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार यहां के युवाओं के भविष्य व प्रदेश की शांति सौहार्द के लिए तत्परता से काम कर रही है। बागेश्वर के थूक प्रकरण का जिक्र करते हुए कहा घृणित मानसिकता वालों से सरकार सख्ती से निपट रही है। थूक जेहाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। रामलीला मैदान में भारी भीड़ से गदगद सीएम ने कहा कि उन्होंने यहां पहले भी कई सभाएं की है, लेकिन जिस तरह से लोग इस बार आए हैं उससे साफ है कि वे निकाय चुनाव में यहां भाजपा की मेयर व पार्षद चुनने का मन बना चुके हैं। सीएम ने पिथौरागढ़ को विश्व का माडल शहर बनाने का वायदा करते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी को मेयर बनाने की अपील की। कहा कि कांग्रेस व उससे अलग हुए लोगों को वोट देने का मतलब है कि आप अपना वोट खराब कर रहे हैं। सीएम ने बनाएंगे। पिथौरागढ़ से दिल्ली, देहरादून, पंतनगर विमान सेवा का जिक्र करते हुए कहा कि इस काम में कई बाधाएं आई, इसके बाद भी हमने यह सेवा शुरू की।