पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ के छाना पांडे गांव के तमखानी में रविवार को जिला पंचायत प्रशासक दीपिका बोहरा ने जिला पंचायत द्वारा निर्मित खेल मैदान का रिबन काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल मैदान बनने से क्षेत्र के युवाओं को खेलों के साथ ही अन्य सुविधाएं मिल सकेंगी। मुख्य अतिथि ने गोरंगघाटी ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ भी किया। इससे पूर्व ग्रामीणों ने उनका ढोल नगाड़ों के साथ माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बोहरा, मोस्टमानू मेला कमेटी अध्यक्ष भगवान बिष्ट, ग्राम प्रधान हरीश पांडे, त्रिलोक बिष्ट, नवीन सिंह, समाजसेवी प्रकाश जोशी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज बिष्ट, माला सौन, नरेंद्र रफाल, हरीश बोरा, देव सिंह, रमेश सिंह, मिलाप सिंह बिष्ट, जसवंत बिष्ट, नरेश शर्मा, मंजू बिष्ट सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।