पिथौरागढ़।पूर्व सैनिक संगठन ने एक पूर्व सैनिक के निधन पर शोक जताया है। सोमवार को संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया कि मूलरूप से डीडीहाट के लमतडी के रहने वाले दीवानी राम 130 प्रादेशिक सेना के जनपद में स्थापना के समय वर्ष 1994 से बटालियन के साथ कार्यरत रहे। वर्ष 2011 में सेवानिवृत्ति होने के बाद सुजई जाजरदेवल में परिवार के संग रहने लगे। बीती रात अकस्मात उनका निधन हो गया। पूर्व सैनिक संगठन ने उनके आवास पहुंचकर दिवंगत सैनिक के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र व श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर पूर्व सैनिक खुशाल राम, चंद्र सिंह, मनोज कुमार, रामू विश्वकर्मा सहित अन्य पूर्व सैनिकों ने शोक संवेदना प्रकट की है।