पिथौरागढ़। नगर में ऑल इंडिया सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसायटी के एक शिष्टमंडल ने स्मार्ट मीटर को लेकर यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता नितिन गर्खाल से मुलाकात की। सोसायटी के अध्यक्ष दयानंद भट्ट और सचिव इं. ललिता प्रसाद जोशी के नेतृत्व में लोग यूपीसीएल के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर आमजन में तरह-तरह की भ्रातियां फैली हुई हैं। उन्होंने गर्खाल से जागरूकता कार्यक्रमों के जरिए उपभोक्ताओं तक सही जानकारी पहुंचाने की अपील की है। साथ ही बिजली बिल भुगतान के लिए कार्यालय के कक्ष में वरिष्ठ नागरिकों के लिए पृथक काउंटर की व्यवस्था करने की मांग की है। इस दौरान गिरधर सिंह बिष्ट, गोविंद बल्लभ उपाध्याय, आरएस खनका, केएस भाटिया, बिशन सिंह मेहरा, कल्यान सिंह दिगारी, केएस मेहता, दामोदर जोशी, हरि प्रसाद टम्टा आदि मौजूद रहे।

