खटीमा। चकरपुर-वनवसा के बीच स्थित जंगल से सटे श्री वनखंडी महादेव शिव मंदिर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी धर्मपत्गता धामी के साथ बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर जलाभिषेक कर प्रदेश व क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री ने श्री वनखण्डी महादेव मंदिर में 12 दिवसीय महाशिवरात्रि मेले का फीता काटकर शुभारंभ किया।

सीएम ने मेले में श्रद्धांलुओं को महाशिवरात्रि की बधाई देते हुए कहा कि मेले एक दूसरे को जोड़ने का काम करते हैं। भगवान भोले की कृपा सभी पर बनी रहे। उन्होंने कहा की मुझे कई वर्षों से महाशिवरात्रि के इस मेले में आने का मौका मिल रहा है यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश में ग्रीष्म कालीन पर्यटन के साथ ही शीत कालीन पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। केदारनाथ से शीत कालीन यात्रा का प्रारम्भ किया गया। अब वर्ष भर वहां धार्मिक पर्यटकों की लगातार आमद बढ़ रही है, जिससे प्रदेश व क्षेत्र की जनता व सभी प्रकार व्यापारियों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद मंदिरों का कायाकल्प हुआ जिससे पुरे विश्व में धार्मिक पुनर्जागरण हुआ है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ में भीषण आपदा आने से श्रद्धांलुओं का आना बहुत कम हो गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम का पुनःनिर्माण कर वहां पूजा अर्चना की कर रात्रि प्रवास किया।