पिथौरागढ़। नगर में बच्चों ने क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को पुण्यतिथि पर याद किया। नेड़ा में डॉ. तारा सिंह की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम के दौरान आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान डॉ. सिंह ने कहा कि क्रांतिकारी देश की आजादी की नींव हैं। उनके बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा। यहां सुनीता ओली, सार्थक पाल, काव्या उप्रेती, शौर्य मेहरा, करिश्मा महर, बबीता भट्ट, उत्कर्ष अकोटी, आदित्य खोलिया, प्रणिता, तेजस ततराड़ी, केदार सिंह, भावना, वंदना, आदि मौजूद रहे।