पिथौरागढ़। होली जैसा महापर्व जहां खुशियों का और रंगों में डूबने का पर्व होता है वहीं ऐसे समय पर पूर्व सैनिक संगठन भी अपने सदभावना अभियान के तहत गरीब और जरूरतमंद व्यक्तियों को छोटी सी मुस्कुराहटों के रंग देने की कोशिश कर रहा है. इसी के तहत पूर्व सैनिक संगठन द्वारा जहां एक ओर जरूरत की सामग्रियों को इकट्ठा कर जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है वही असहाय और निर्धन वर्ग के लोगों को जरूरत की सामग्री भी वितरित की जा रही है ।पूर्व सैनिक संगठन प्रयास कर रहा है कि इस होली पर जरूर मंद लोगों के चेहरों पर एक मुस्कुराहट के रंग बिखेर सके इसके लिए संगठन द्वारा अलग-अलग जगह पर जरूरतमंद लोगों तक आवश्यक सामग्रियां पहुंचाई जा रही है, और यह कार्यक्रम आगामी तीन दिनों तक और भी जारी रखा जाएगा जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन खुशियों के रंगों को बिखेरा जा सके। पूर्व सैनिक संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट द्वारा कहा गया है की पूर्व सैनिकों द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद एक कोशिश है कि अपने समाज को कुछ बेहतर दे सकें और निर्धन,असहाय और मजदूर वर्ग को भी मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें एक छोटी सी खुशी प्रदान की जाए तो ऐसी खुशी ऐसे त्योहारों पर एक सच्ची मुस्कुराहट बनकर सामने आती है। संगठन द्वारा आम जनमानस से भी सदभावना अभियान पर हिस्सा लेने और बढ़कर आगे आने की बात को कहा गया है। जय हिंद

