पिथौरागढ़।शैक्षिक सत्र 2024/25 के लिए के एस आर अटल उत्कृष्ट रा इ का थरकोट बालाकोट के दो बाल वैज्ञानिक इंस्पायर अवार्ड में चयनित हुए हैं।इंस्पायर अवार्ड भारत सरकार की विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की एक योजना है।इसमें कक्षा 6 से 10 तक के बच्चे अपने इनोवेटिव आइडिया के द्वारा रजिस्टेशन करते हैं।विधालय के कक्षा 8के छात्र दीपांशु रावत और कक्षा 10 की छात्रा हिमानी बोरा के आइडिया का चयन इंस्पायर अवार्ड के लिए हुआ है।इन बाल वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन रसायन विज्ञान प्रवक्ता राजेंद्र पांडेय ने किया।प्रधानाचार्य बी सी पाठक, अनिल कुमार राजेंद्र जोशी, संजय जोशी, लक्ष्मी दत्त भट्ट, आशा महर, हीरा बल्लभ भट, कविता जोशी सहित समस्त अध्यापकों एवं अभिभावकों ने चयनित बच्चों को शुभकामनाएं दी हैं और बधाई दी।इंस्पायर्ड अवार्ड चयनित छात्र छात्राओं को भारत सरकार के विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग से दस हजार रूपये की धनराशि उनके बैंक खाते में मिलती है।