पिथौरागढ़ ।जनपद में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में विदेशी मदिरा की दुकान के लिए प्रथम चरण की लॉटरी का आयोजन पारदर्शिता के साथ किया गया। इसमें 5 विदेशी मदिरा की दुकान के लिए लॉटरी निकाली गई, जिनमें थल, बीण, मदकोट, दुनी व बंगापानी को लॉटरी के माध्यम से दुकानें आवंटित की गई। थल के लिए 4 आवेदकों में से भुवन चंद्र पाण्डेय को दुकान आवंटित हुए। बीण के लिए 10 आवेदकों में से भूपाल सिंह देऊपा को दुकान आवंटित हुई। मदकोट में 16 में से नीरज उपाध्याय को, दुनी में 13 में से सूर्यकांत को व आखिर में बंगापानी की लॉटरी 18 आवेदकों में से बलवंत सिंह को आवंटित हुई।जिलाधिकारी ने बताया कि इस आयोजन में नियम और प्रकिया का पूर्ण रूप से पालन किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी मनोज कुमार उपाध्याय ने बताया कि सफल आवेदकों को आज ही फीस जमा करनी होगी अन्यथा ये आवंटन कैंसिल हो जाएगा। इनके अतिरिक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह एवं दुकान हुए आवेदक मौजूद रहे।