पिथौरागढ़। डीडीहाट । राज्य सरकार के 03 वर्ष पूर्ण होने पर पर विकासखंड डीडीहाट में ब्लॉक प्रशासक डीडीहाट बबीता चुफाल एवं अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। बबीता चुफाल ने दीप प्रज्वलित कर डीडीहाट जन सेवा शिविर की शुरुआत की। इसके उपरान्त उन्होंने विभागीय स्टालों का निरीक्षण कर विभागीय अधिकारियों से जानकारी लेते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जन सेवा शिविर में उपस्थित विभागों द्वारा अपने अपने विभागों की जानकारी जैसे वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेशन, विधवा पेंशन, शादी अनुदान योजना, अटल आवास, दिव्यांग भरण पोषण पेशन, अनुपूरक पोषाहार योजना उज्जवला योजना, पशुपालन सम्बन्धी जानकारी, किसान क्रेडिट कार्ड, मुख्यमत्री राज्य पशुधन मिशन, फसल बीमा योजना, कृषि यन्त्रों हेतु अनुदान के सम्बन्ध में, किसान पेशन, फल पौध रोपण, सब्जी उत्पादन, मशरूम उत्पादन, मशरूम कम्पोस्ट उत्पादन, पोक्सो एक्ट, भरण पोषण, बाल अधिकार, शिक्षा का अधिकार, मानव तस्करी, घरेलु हिंसा, प्रधानमंत्री मात्र वन्दना योजना, नन्दा गौरा योजना, पोषण अभियान, दीन दयाल उपाध्याय योजना, नन्दा गौरा योजना, महालक्ष्मी किट योजना, प्रधानमंत्री मातृ योजना, पोणषण योजना, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मननरेगा, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा योजना, इण्डिय पोस्ट पेमेन्ट बैंक, आधार कार्ड अपडेट, सामाजिक सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनकी प्रक्रियाओं के सम्बन्ध में भी बताया व समझाया गया तथा शिविर में स्टाल लगाकर विभागों द्वारा समस्याओं का समाधान हेतु उन्हें समझाया गया। इस शिविर में लाभार्थी रणजीत खड़ायत, विपिन जोशी, जीवन राम आदि ने बताया कि किस तरह राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आया है और इस हेतु उन्होंने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया अंत में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने जन सेवा शिविर के महत्वपूर्ण बिन्दुओं पे बात करते हुए कहा कि किस तरह राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन जनपद की जनता के विकास और आर्थिक स्थिति सुधारने में लिए प्रतिबद्धता से काम कर रहा है। उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी और सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए और डीडीहाट की जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी जनता की समस्याएं हैं उनका जल्द से जल्द समाधान किया जाए और उसकी आख्या उपजिलाधिकारी डीडीहाट को दी जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी डीडीहाट खुशबु पाण्डे एवं विकास खण्ड के विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

