पिथौरागढ़। राजकीय इण्टर कॉलेज कुम्डार के सभी बच्चों को अमेरिका के अप्रवासी भारतीयों ने स्वेटर प्रदान की है। विद्यालय में कार्यरत भौतिकी के अध्यापक दिनेश चन्द्र भट्ट के अनुरोध पर अमेरिका के पोर्टलैण्ड में रह रहे पोर्टलैण्ड पहाड़ी ग्रुप के सदस्यों शिखा पन्त मिश्रा, पल्लवी पांडे, निहारिका शाह, अनसूया नेगी, मेघना पन्त, रिया उप्रेती सारस्वत, सुप्रिया कन्याल, और टेक्सास में कार्यरत राकेश परवाल के सौजन्य से विद्यालय के सभी बच्चों को स्वेटर दी गयी है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ भुवन चन्द्र धारियाल, शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त अप्रवासी भारतीय, शिक्षक दिनेश चन्द्र भट्ट द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए शुरू किये गये लक्ष्य छात्रवृत्ति अभियान से भी जुड़े हैं और पिछले कई वर्षों से पिथौरागढ़ जनपद के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति भी प्रदान कर रहे हैं।