आज देवलथल क्षेत्र के रामलीला ग्राउंड में देवलथल क्षेत्र के पूर्व सैनिकों व वीरांगनाओं द्वारा एक बैठक कर डीडीहाट सैनिक कल्याण में शामिल करने का विरोध प्रदर्शन किया।सभी सैनिकों द्वारा कहा गया कि हम पिथौरागढ़ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में ही रहेंगे यदि जिला सैनिक कल्याण बोर्ड हमें जबरदस्ती डीडीहाट में शामिल करने की कोशिश करेंगे तो हम सारे सैनिक सड़को पर उतरने को मजबूर होंगे,क्योंकि देवलथल से डीडीहाट की दूरी लगभग 60 किमी है और पिथौरागढ़ की दूरी 25 किमी है। पूर्व सैनिक शंकर सिंह सामंत ने कहा कि 40 साल तक देश की सेवा करने के बाद सरकार ने हमारी स्वास्थ्य समस्या व सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला सैनिक कल्याण बोर्ड में रखा जाना चाहिए।तहसील बनाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रहे पूर्व सैनिक हरीश जोशी ने कहा कि 75 साल के उम्र में हमें पिथौरागढ़ जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से डीडीहाट सैनिक कल्याण बोर्ड में शिफ्ट करना गलत है।पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने कहा कि बाराबीसी क्षेत्र के सैनिक के साथ अन्याय बिल्कुल भी सहन नही करेंगे।हम इसका विरोध करते हैं। बैठक में पूर्व सैनिक खीम सिंह बसेड़ा,गोविंद पांडेय,कृष्णा नेगी,गोविंद बसेड़ा,राजेन्द्र सिंह सामंत,प्रयाग दत्त पांडेय,गोपाल सिंह,बहादुर सिंह,रविन्द्र सिंह,नरेंद्र सिंह कन्याल,देवकी देवी,लक्ष्मी देवी,रेवती देवी,कौशल्या देवी,कमला देवी,सीता देवी थांलगांव के प्रशासक प्रदीप बसेड़ा,लोहकोट के प्रशासक महेंद्र सिंह सामन्त,गोकुल प्रसाद आदि।