मुंबई। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन की ओर से शनिवार को नवी मुंबई में ‘तीन साल बेमिसाल’ के अवसर पर भिठौली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तराखंड भवन वाशी नवी मुंबई में हुए इस कार्यक्रम में देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के महासचिव और मुंबई कौथिग के संयोजक मनोज भट्ट ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को उत्तराखंड सरकार के तीन साल पूरे होने पर बधाई दी। भट्ट जी ने कहा कि उत्तराखंड बनने के बाद पहली बार हुआ यह सिर्फ धामी जी के ही नेतृत्व में सम्भव हुआ, जब राज्य में भाजपा की सरकार लगातार दूसरी बार सत्ता में आई। मनोज भट्ट ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी जी के नेतृत्व में इन तीन सालों में जो परियोजनाएं उत्तराखंड में साकार हुई, वे राज्य के विकास के लिए बेमिसाल हैं। मनोज भट्ट जी ने कहा कि धामी जी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आशीर्वाद से उत्तराखंड को नई दिशा दे रहे हैं और ऐसे मुख्यमंत्री मिलना हम सभी उत्तराखंडवासियों के लिये सौभाग्य की बात है। इस अवसर पर मनोज भट्ट ने कहा कि धामी जी राज्य के विकास के साथ साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति को भी बढ़ा रहे हैं। इसी भावना से मुख्यमंत्री धामी जी ने मुंबई में रहने वाली बहनों के लिए चैत्र मास में भेंट की जाने वाली भिठौली भेजी है। इस अवसर पर देवभूमि स्पोर्ट्स फाउंडेशन के अध्यक्ष सुरेश राणा जी, पर्वतारोही विजया पन्त तुली, मीनाक्षी भट्ट उपस्थित थी। कार्यक्रम में करीब 60 महिलाओं को भिठौली भेंट की गई। इस अवसर पर उत्तराखंड समाज के कई लोग मौजूद थे।

