पिथौरागढ़।ग्रामीण निर्माण विभाग डीडीहाट में तैनात एक अवर अभियंता का आकस्मिक निधन हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्ञानसू उत्तरकाशी निवासी 34 वर्षीय सूरजपाल सिंह नेगी ग्रामीण निर्माण विभाग में अवर अभियंता थे। बुधवार देर शाम को वह अपने सुभाष वार्ड स्थित आवास में बेहोश हालत में मिले। उन्हें 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार काे शव पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अवर अभियंता के मौत के मामले की जांच कर रही है। अवर अभियंता के निधन पर अभियंताओं ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

