पिथौरागढ़। बॉस्केटबाल खिलाडी कै. हरि दत्त कापडी के निधन पर खेलप्रेमियों, जनप्रतिनिधियों ने शोक जताया है। गुरुवार सुबह जनप्रतिनिधि, पूर्व सैनिक सहित अन्य लोग उनके भाटकोट स्थित आवास पर एकत्र हुए। भाटकोट से देव सिंह मैदान तक बॉस्केटबाल खिलाडी कै. हरि दत्त कापडी की अंतिम यात्रा निकाली गई। नम आंखों से पुष्प अर्पित कर लोगों ने उनको विदाई दी। वहीं देव सिंह मैदान में खिलाडी एकत्र हुए और मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।