पिथौरागढ़। सीमांत की तनीषा कोहली राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में हिस्सा लेंगी। शनिवार को जिला क्रीड़ाधिकारी अनूप बिष्ट ने बताया कि तनीषा का चयन प्रदेश की बास्केटबॉल टीम में हुआ है। राजीव गांधी इंडोर स्टेडियम पांडुचेरी में हो रही प्रतियोगिता में प्रदेश की टीम भी हिस्सा ले रही है। बताया कि वर्तमान में तनीषा सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में कोच सतीश कुमार के अधीन प्रशिक्षण ले रही हैं। राष्ट्रीय स्तर की चैम्पियनशिप के लिए चयन होने पर जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित, जिला बास्केटबॉल संघ, खेल प्रेमी आदि ने शुभकामनाएं दी हैं।

