पिथौरागढ़ ।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने डीडीहाट टैक्सी पार्किंग मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य सचिव और जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि विधायक द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। इसके बाद, 12 अप्रैल 2025 को जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त निरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि डीडीहाट स्वास्थ्य केंद्र और लोनिवि कार्यालय के पास टैक्सी स्टैंड निर्माण हेतु उपयुक्त भूमि उपलब्ध नहीं है।हालांकि, जिला प्रशासन के अनुसार डीडीहाट क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड की अत्यधिक आवश्यकता है। पूर्व में हिन्दुस्तान स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा निर्माणाधीन टैक्सी स्टैंड में दरारें आई थीं, लेकिन यह क्षेत्र भूस्खलन प्रभावित नहीं है और मुख्य मोटर मार्ग से जुड़ा हुआ है, इसलिए सुरक्षात्मक कार्यों के बाद पूर्वनिर्मित स्थल पर ही टैक्सी स्टैंड का निर्माण करना उचित प्रतीत होता है।क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों में तेजी आई है। वर्ष 2011 में स्वीकृत कापड़ीगांव से दोवास तक 8 किमी सड़क परियोजना का पहला चरण पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य प्रगति पर है। पिछले तीन वर्षों में पीडब्ल्यूडी द्वारा 23 मोटर मार्गों का निर्माण किया गया है, जबकि अन्य मार्गों पर सुधार और विस्तार का कार्य जारी है।स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है। डीडीहाट में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पांच उप-स्वास्थ्य केंद्र, सात टाइप-बी पीएचसी और कुल 30 एलोपैथिक स्वास्थ्य इकाइयां संचालित हैं। इनमें 24 सामान्य और 6 विशिष्ट केंद्र हैं, जहां 21 विशेषज्ञ चिकित्सक विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। मातृ-शिशु स्वास्थ्य को सशक्त करने हेतु एक मातृसवा केंद्र की भी स्वीकृति दी गई है।