पिथौरागढ़ टुडे 16 अक्टूबर
गंगोलीहाट। मड़कनाली से सुरखाल पाठक सड़क के लिए ग्रामीण का अनशन 97 वें दिन भी जारी रहा। शनिवार को पुष्कर सिंह भंडारी और खड़क सिंह भंडारी क्रमिक अनशन में बैठे। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। कहा कि सड़क जैसी मूलभूत सुविधा के लिए ग्रामीणों को आंदोलन पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आंदोलन को एक सौ दिन होने वाले हैं बावजूद इसके शासन-प्रशासन की तरफ से सड़क के संबंध में कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है। अनशनकारियों को समर्थन देने वालों में संघर्ष समिति के अध्यक्ष ललित सिंह, केदार सिंह, बलबीर सिंह, जगत सिंह, पुष्कर सिंह, भगवान सिंह, नारायण सिंह, प्रताप सिंह आदि शामिल रहे।