पिथौरागढ़ टुडे 16 अक्टूबर

पिथौरागढ़। शुक्रवार की शाम को जौलजीबी-झूलाघाट मोटर मार्ग में  हुई कार दुर्घटना के बाद लापता युवक का शव दुर्घटनास्थल से 10 किमी दूर पंचेश्वर के समीप नेपाल की ओर मिला। शिनाख्त के बाद नेपाल में ही पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया।

शुक्रवार की शाम को जौलजीबी से पीपली को जा रही वैगनार कार संख्या यूके 05-बी9663 अनियंत्रित होकर हंसेश्वर के सूरजकुंड के समीप काली नदी में समा गई थी। इस दुर्घटना में रावतगांव पीपली निवासी संजू सिंह लापता हो गया था जबकि चार अन्य सवार घायल हो गए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया जबकि लापता युवक की ढूंढखोज के लिए अस्कोट थाना पुलिस और एसडीआरएफ ने थानाध्यक्ष मोहन पांडेय के नेतृत्व में नदी में तलाश अभियान चलाया। अंधेरा होने से ढूंढखोज नहीं हो सकी। शनिवार की सुबह संजू का शव घटनास्थल से लगभग 10 किमी दूर पंचेश्वर के समीप नेपाल के बाराकोट खड़ीनीति बैतड़ी नेपाल में मिला। परिजनों द्वारा शिनाख्त करने के बाद नेपाल में ही पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को नेपाल से भारत लाया गया। इधर युवक की मौत से परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं। दुर्घटना में घायल तीन लोगों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *