पिथौरागढ़। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता जुगल किशोर पाण्डे ने पिछले दिनो किच्छा के पास हुए सड़क दुर्घटना में दिवंगत विजेन्द्र पटियाल को याद करते हुए जिला अस्पताल के पीएमएस भागीरथी गर्ज्याल को 18 लीटर का प्यूरीफायर सौंपा। पटियाल मानस एकेडमी मे सुपरवाइजर पद मे कार्यरत थे। प्यूरीफायर मानस इंजीनयरिंग कालेज के और से दिया गया। पीएमएस गर्ज्याल ने इस कार्य के लिये सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महेश मखौलिया, डी.एन भट्ट, गजेन्द्र बोरा, बाल साहित्यकार ललित शौर्य, विप्लव भट्ट, हेम पाण्डे, दीपक वल्दिया, राजेन्द्र खनका, नरेन्द्र गुरंग, बिशन सिंह माहरा, कमलेश जोशी, चारुचन्द्र जोशी, केएस भाटिया, चंचल भंडारी, दर्शन बाल्मिकी, धनीराम चन्याल, गोदावरी कापड़ी मौजूद रहे