बागेश्वर। कांडा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा माणा कभडा निवासी केसर सिंह के चार वर्षीय पुत्र नैतिक को शनिवार सांय आठ बजे गुलदार उठा कर ले गया। ग्रामीणों द्वारा घर से कुछ दूरी पर ही बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है। घटना के बाद बच्चे के परिजन सदमे में हैं। गांव में दहशत का माहौल है।घटना की जानकारी ग्रामीणों द्वारा जिलाधिकारी बागेश्वर, वन विभाग, तहसील प्रशासन एवं पुलिस विभाग को दे दी गई है। संबंधित विभागों के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। केसर सिंह वर्तमान में दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जिनके घर में अभी उनकी माता, पत्नी एवं दो बच्चे थे, जिसमें छोटे बच्चे को गुलदार द्वारा मार दिया गया है।

