रुद्रप्रयाग। सोशल मीडिया के माध्यम से केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी खबर प्रचारित करने के मामले में पुलिस ने जिला सूचना अधिकारी की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की ओर से यात्रा में रील, वीडियो बनाने के साथ ही सोशल मीडिया का उपयोग करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रख रही है।जिला सूचना अधिकारी वीरेश्वर तोमर ने कोतवाली रुद्रप्रयाग में तहरीर दी कि सोशल मीडिया यूजर्स विराट मीणा निवासी टांक, राजस्थान और देवजीत दास निवासी हुगली, पश्चिम बंगाल की ओर से अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर केदारनाथ यात्रा में भगदड़ की झूठी रील व वीडियो प्रसारित की गई है। साथ ही इन दोनों युवकों की ओर से यात्रा व्यवस्था के लिए बनाए गए टोकन काउंटर के बारे में भी भ्रामक पोस्ट साझा की गई है जो निराधार है।

