पिथौरागढ़ l जिला पिथौरागढ़ के गांव थरकोट में ग्राम्य विकास के प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र पर कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कृषि विभाग पिथौरागढ़ के संयोजन में प्राकृतिक खेती पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन विकास खंडों के कृषि सखियों एवं सी. आर.पी. प्रतिभाग कर रहें हैं ।

प्रशिक्षण में उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर कृषि विभाग से मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी ने किसानों को प्राकृतिक खेती को अपनाकर एक स्वस्थ जीवन, स्वस्थ कृषि एवं स्वस्थ पर्यावरण के बारे में बताया एवं भूमि संरक्षण अधिकारी एस. एस. वर्मा ने मिट्टी की उर्वरकता बड़ाने पर जोर दिया । डॉ. पीयूष मिश्रा ने भूमि एवं जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अलंकार सिंह ने प्राकृतिक खेती के सिद्धांत एवं कृषि में प्रयोग होने वाले अवयवों की जानकारी दी साथ ही बताया कि प्राकृतिक कृषि के द्वारा पारिस्थिकी तंत्र को मज़बूत किया जा सकता है । कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. महेन्द्र सिंह ने प्राकृतिक खेती की आवश्यकता एवं महत्तव के बारे में बताया साथ ही प्राकृतिक विधियों से फसलों में लगने वाले कीटों एवं बीमारियों के प्रबंधन के बारे में बताया । कृषि विज्ञान केंद्र के डा. अभिषेक बहुगुणा ने प्राकृतिक माध्यम से सब्जी उत्पादन एवं कृषि विज्ञान केंद्र की डॉ. कंचन आर्या ने प्राकृतिक खेती में गाय के महत्व के बारे में बताया । इस अवसर पर विभिन्न विकासखंडों से कृषि सखियों एवं सी.आर .पी . ने प्रतिभाग किया । कृषि विभाग से कमल किशोर, अमित सिंह राणा, चंद्र बहादुर, प्रमोद जोशी, महेश चंद, प्रवीण बनाली, ग्राम्य विकास विभाग से पंकज कुमार पंत एवं कृषि विज्ञान केंद्र से संदीप कुमार आदि उपस्थित रहे ।