
पिथौरागढ़।भारतीय अंतरिक्ष विभाग द्वारा पिथौरागढ़ ,चम्पावत , बागेश्वर,अल्मोडा, नैनीताल जिलों को इसरो के द्वारा कराये जाने वाले कक्षा 6 से रिसर्च करने वाले बच्चों तक के लिए रोजगार परक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है । जिसमें सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल व महाविधालय व डाइट का एफिलेशन कराया जाना है। एफीलिएशन के माध्यम से सभी विद्यालय महाविद्यालय और सरकारी विद्यालय और प्राइवेट विद्यालय दोनों को इसरो के रोजगार संबंधित कार्यक्रम में जोड़ा जाना है यह कार्यक्रम बच्चों को वैज्ञानिक रोजगार वैज्ञानिक ज्ञान अंतरिक्ष से संबंधित संपूर्ण जानकारी से रूबरू कराता है इसरो के द्वारा कराया जाने वाला युविका कार्यक्रम जो की कक्षा 9 के लिए होता है इसके अलावा इंडिया इंटरनेशनल फेस्टिवल साइंस जो की अंतर्राष्ट्रीय गतिविधि है इसके अलावा बच्चों के अंदर रोबोटिक्स ड्रोन से संबंधित और एग्रीकल्चरल और रॉकेट साइंस से संबंधित और एस्ट्रोनॉमी इन सभी का ज्ञान कक्षा 6 से कक्षा 12 उसके अलावा महाविद्यालय के छात्र और पीएचडी कर रहे छात्रों के लिए रोजगार से संबंधित यह कार्यक्रम काफी फायदेमंद रहेगा इसरो अंतरिक्ष विभाग पिथौरागढ़ चंपावत अल्मोड़ा बागेश्वर और नैनीताल की जिम्मेदारी नवल चंद्र जोशी के पास है जो भी सरकारी विद्यालय प्राइवेट विद्यालय और महाविद्यालय साथ ही डाइट इन कार्यक्रमों से जुड़ना चाहते हैं यह बच्चों को रोजगार परक कार्यक्रमों में जोड़ना चाहते हैं वह 7579448395 मैं संपर्क कर अपने विद्यालय का या महाविद्यालय का एफीलिएशन कर सकते हैं ताकि बच्चे इसरो के द्वारा कराए जाने वाले रोजगार परक यह इसरो के द्वारा कराए जाने वाले युविका इंडिया स्पेस वीक इंडिया इंटरनेशनल फेस्टिवल साइंस जिम की बच्चों को अनेक कार्यक्रमों में प्रतिभा करना उसके अलावा विभिन्न डिपार्मेंटों से रूबरू होने का अवसर प्राप्त होता है जो भी विद्यालय अपने संस्था का एफीलिएशन करना चाहता है दिए गए नंबर में संपर्क कर सकते हैं और अपने बच्चों को वैज्ञानिक गतिविधियों में वह रोजगार के क्षेत्र में अवसर प्रदान कर सकते हैं पिथौरागढ़ के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा भी एक सरकारी विद्यालय प्राइवेट विद्यालय व महाविद्यालयों को लेटर जारी किया गया था लेकिन इस पर अभी उतना कम नहीं हो पाया है विभाग द्वारा अनेक कार्यक्रम वर्तमान समय में कराए जा रहे हैं जिसमें पिथौरागढ़ के बच्चे लाभान्वित नहीं हो पा रहे हैं इसलिए जल्दी से जल्दी अपने सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल या महाविद्यालय का रजिस्ट्रेशन करना सुनिश्चित करें ताकि विभाग के द्वारा समय पर कराई जाने वाले कार्यक्रमों में बच्चे प्रतिभा कर पाए इसलिए आप सभी 7579448395 में संपर्क कर सकते हैं।

