पिथौरागढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में जनपद के सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं जोनल मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। बता दे कि विगत दिन नोडल अधिकारियों, RO एवं ARO को त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों हेतु प्रशिक्षण दिया जा चुका है । जिलाधिकारी ने जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सफल एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपादन हेतु जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और जिला उपनिर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी डॉ दीपक सैनी ने भी समस्त जोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और चुनाव को निष्पक्ष करने हेतु विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को सफल एवं निष्पक्ष शांतिपूर्ण ढंग से संपादन हेतु नियुक्त किए गए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों के प्रशिक्षण में जिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से प्रतिभाग किया और इस विकास भवन सभागार में मुख्य कृषि अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण अमरेन्द्र चौधरी के नेतृत्व ने चल रहे प्रशिक्षण में अपनी निगरानी में संपन्न करवाया। अमरेन्द्र चौधरी ने त्रिस्तरीय चुनाव 2025 हेतु सभी ज़ोनल एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट को चुनाव प्रक्रिया हेतु PPT के माध्यम से जानकारी दी। इस त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 8 जोनल मैजिस्ट्रेट एवं 82 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए है जिसमें 1 जोनल मैजिस्ट्रेट रिजर्व एवं 14 सेक्टर मजिस्ट्रेट रिजर्व में रखे गए हैं। समस्त जोनल मैजिस्ट्रेट एवम सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आज इस प्रशिक्षण में उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।