
पिथौरागढ़ ।।
जनपद पिथौरागढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में आज एनआईसी कक्ष में पोलिंग पार्टियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत/जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। निर्वाचन प्रक्रिया को पूर्ण पारदर्शिता, निष्पक्षता तथा पूर्व निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुरूप सम्पन्न कराने हेतु यह महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई। इस द्वितीय रेंडमाइजेशन के तहत कुल 796 मतदान केंद्रों के सापेक्ष 879 पोलिंग पार्टियों का आवंटन किया गया, जिसमें 10 प्रतिशत पोलिंग पार्टियों को रिजर्व के रूप में रखा गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित विकल्प उपलब्ध हो सके। यह प्रक्रिया ई-रेंडमाइजेशन प्रणाली के माध्यम से कंप्यूटरीकृत और स्वचालित ढंग से संपन्न की गई । इसके साथ ही मतगणना कार्मिकों के द्वितीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। यह रेंडमाइजेशन भी पूर्ण तकनीकी प्रक्रिया के माध्यम से निष्पक्ष तरीके से किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी, अपर जिलाधिकारी श्री योगेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी कार्मिक श्रीमती रमा गोस्वामी, प्रभारी अधिकारी कंप्यूटराइजेशन/वेबसाइट अपलोड एवं उपनिदेशक NIC श्री गौरव कुमार सहित निर्वाचन से संबंधित अन्य अधिकारी एवं तकनीकी कर्मी उपस्थित रहे।

