पिथौरागढ़। युवा एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में विश्व युवा कौशल विकास दिवस के अवसर पर आज मेरा युवा भारत अभियान के अन्तर्गत मानस कालेज पिथौरागढ़ में एक वृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शिक्षाविद् डा०अशोक कुमार पंत ने दीप प्रज्जवलन कर किया । डा० पंत ने समस्त युवाओं को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम एक्सिओम – 4 मिशन की सफलता एवं युवा शुभांशु शुक्ला के अंतरिक्ष से सकुशल एवं उपलब्धियों भरी वापिसी पर बधाई दी तथा कहा कि वर्तमान पीढ़ी के युवाओं के लिए कौशल विकास के आयाम आज अंतरिक्ष युग एवं कृतिम बुद्धिमता युग से शुरू हो रहे हैं । आज के युवा के सामने अपने ज्ञान, बुद्धिमत्ता एवं समाजिक संवेदना को मानव के कल्याण हेतु व्यापक अवसर हैं और कौशल के माध्यम से ही वे आत्मनिर्भर भारत तथा 2047 के सुनहरे भारत को गढ़ सकते हैं। मानस कालेज के निदेशक देवाशीष पंत ने युवाओं विद्यार्थियों का आह्वान किया कि उन्हें रोजगार मांगने वाला नहीं अपितु रोजगार प्रदान करने वाला बनना होगा। सुप्रीम यूथ क्लब की सदस्य तमन्ना कोठारी ने भारत सरकार द्वारा युवाओं में कौशल विकास हेतु चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर ” कौशल विकास एवं भविष्य का भारत” विषय पर व्याख्यान एवं प्रतियोगिता की गई जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की। भाषण प्रतियोगिता में मानस कालेज की स्वाती राठौर ने प्रथम, चद्रशेखर ने द्वितीय तथा नेहा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में मानस एकेडमी की सुहासिनी धामी प्रथम, शैलजा भट्ट द्वितीय, सुदीक्षा देवलाल तीसरे स्थान पर रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में शीतल लुंठी प्रथम, नेहा कुमारी द्वितीय तथा त्रिभुवन सिंह तृतीय स्थान पर रहे। प्रियंका शर्मा, आंचल पाण्डे तथा सपना बोरा को सांत्वना स्थान पर रहीं। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र तथा विजयी प्रतिभागियों को पुरुष्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर मानस कालेज के विभागाध्यक्ष अंशुल पंत ने सभी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर कालेज के प्रशासनिक अधिकारी संजीव मसीह, अकादमिक विभागाध्यक्ष यशोदा पाठक , सुप्रीम यूथ क्लब के अंकित ज्याला, करन चन्द्र तिवारी, संजीव पंत, राखी गुरुंग, तमन्ना कोठारी, अमन भट्ट, नितिन सागर समेत कालेज के समस्त प्राध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। समारोह का संचालन पब्लिक रिलेशन विभागाध्यक्ष योगेश भट्ट द्वारा किया गया।