
पिथौरागढ़ । पंचायत चुनाव ड्यूटी के लिए मुनस्यारी के गोल्फा मतदान केंद्र जा रहे मतदान कर्मी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मंगलवार शाम 7 बजे मिली जानकारी के अनुसारपंचायत चुनाव संपन्न कराने के लिए टीम के साथ मुनस्यारी विकासखंड के दूरस्थ गोल्फा मतदान केंद्र जा रहे मतदान कर्मी मनीष पंत की तबियत अचानक बिगड़ गई। कुछ ही देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया। हार्ट अटैक से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। मृतक मनीष पंत पिथौरागढ़ सीएमओ कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात थे। उनके शव को जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। बुधवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। उनके निधन से परिवार गहरे सदमे में है।

