पिथौरागढ़। मूसलाधार बारिश से कनालीछीना विकासखंड के आणां गांव के सिमलखेत में हरीश राम पुत्र कुंवर राम के मकान की सुरक्षा दीवार ढह गई। इससे मकान को खतरा पैदा हो गया है। हरीश राम का कहना है कि तेज बारिश होने पर मकान को नुकसान पहुंचने की आशंका है। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा के प्रबंध किए जाने की मांग की है।