पिथौरागढ़ टुडे 16 अक्टूबर
पिथौरागढ़। अपने भ्रमण कार्यक्रम के तहत पिथौरागढ़ पहुंचे नैनीताल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस राघवेंद्र सिंह चौहान ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश के सभागार में अधिवक्ताओं की समस्याएं सुनी।
शनिवार को हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के पिथौरागढ़ न्यायालय में पहुंचने पर जिला जज डॉ. जीके शर्मा, डीएम आशीष चौहान, एसपी लोकेश्वर सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान बार संघ अध्यक्ष मोहन चंद्र भट्ट ने न्यायालय में पार्किंग निर्माण, अधिविक्ताओं के चेंबर निर्माण आदि मांगों से अवगत कराया। चीफ जस्टिस ने जिला जज और जिलाधिकारी को चेंबर निर्माण, पार्किंग, पूर्व में निर्मित चेंबरों का पार्टीशन के लिए आंगणन तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोनिवि पिथौरागढ़ को पार्किंग निर्माण के लिए आगणन बनाने के निर्देश भी दिए। जिला बार संघ के संरक्षक एड. गोपाल दत्त ओझा, सुभाष चंद्र, आईपी पंत और देवराज सिंह ने अधिवक्ताओं की समस्याओं से मुख्य न्यायाधीश को अवगत कराया। इस अवसर पर बार संघ सचिव राजेश तिवारी, उपाध्यक्ष अनिल रौतेला, विनोद मतवाल, बृजेश जोशी सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।